Current Affairs

Top Current Affairs 28 October 2020

1-Prime Minister Narendra Modi interacted with the beneficiaries of PM SVANidhi Scheme from Uttar Pradesh on 27 October at 10:30 AM via video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 27 अक्‍टूबर को ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे संवाद किया।

2-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Shri Nitin Gadkari laid the foundation stones of nine National Highway projects with a total length of nearly 262 kms worth over Rs 2752 crore in Tripura.

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने त्रिपुरा में 2752 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली कुल 262 किलोमीटर की लंबाई वाली कुल नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

3-Union Minister of Tribal Affairs, Arjun Munda launched two Centers of Excellence for Tribal Welfare in a collaboration between Ministry of Tribal Affairs and Art of Living (AoL) through video conference.

जनजातीय मामलों के केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जनजातीय कार्य मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से जनजातीय वर्गों के कल्‍याण के लिए दो उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्रों की शुरुआत की।

 

4-Union Minister for Education Dr. Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ virtually inaugurated newly constructed Mechanical Engineering Block, Bio-Technology and Chemical Engineering Block and facilities such as Central Instrumentation and Reaction Engineering Laboratory of NIT Arunachal Pradesh.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी अरुणाचल प्रदेश के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक, बॉयो टेक्नोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक के साथ सेंट्रल इंस्ट्रूमेन्टेशन और रिएक्शन इंजीनियरिंग प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया।

5-Bhoomi Pujan of 100 bedded new ESIC Hospital, Bareilly, U.P. was done by Santosh Kumar Gangwar, Minister of State (I/C) for Labour and Employment.

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने बरेली में 100 बिस्तर वाले नए ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन किया।

6-TRIFED under Ministry of Tribal Affairs has included 100 new Forest Fresh Organic Products in its range of Tribes India products to bring more of nature’s bounty.

जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली ट्राइफेड ने प्रकृति की और अधिकता लाने के लिए ट्राइब्स इंडिया उत्पादों की अपनी श्रेणी में 100 नए फॉरेस्ट ऑर्गेनिक उत्पाद शामिल किए हैं।

7-AIM (Atal Innovation Mission), in association with CSIRO, is organizing a two-day hackathon on circular economy, ‘India–Australia Circular Economy Hackathon (I-ACE)’, on 7 and 8 December.

एआईएम (अटल इन्नोवेशन मिशन), सीएसआईआरओ के साथ मिलकर सर्कुलर अर्थव्यवस्था पर 7 और 8 दिसंबर को दो दिवसीय भारत-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनामी हैकथॉन (आई-एसीई) आयोजित करने जा रहा है।

8-The postgraduate programme in enterprise management (PGPEM), offered by the Indian Institute of Management-Bangalore (IIM-B), has been ranked in the top 100 in the Financial Times (FT) EMBA 2020 ranking.

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ (एफटी) की ईएमबीए 2020 रैंकिंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्राइज मैनेजमेंट (पीजीपीईएम) को शीर्ष 100 वैश्विक पाठ्यक्रमों की सूची में शामिल है।

9-All districts of Uttar Pradesh will now have anti- human trafficking police stations to check the trafficking of women and children.

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की तस्करी रोकने के लिये हर जिले में ‘एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना’ बनाया जाएगा।

10-Uttarakhand Chief minister Trivendra Singh Rawat inaugurated the Naini lake water quality assessment system built at a cost of Rs one crore with UNDP assistance.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीझील में एक करोड़ रूपये की लागत से यूएनडीपी के सहयोग से स्थापित जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली का लोकार्पण किया।

Various 10th Passed Jobs in India 

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

 

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *