1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated India’s first seaplane service in Gujarat on October 31, the 146th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वीं जयंती पर भारत की पहली सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया।
2-The Indian Air Force successfully test-fired an air launched version of the BrahMos supersonic cruise missile from a Sukhoi MKI-30 aircraft in the Bay of Bengal.
भारतीय वायुसेना ने सुखोई एमकेआई-30 विमान से बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लड़ाकू विमान से दागे जा सकने वाले प्रारूप का सफल परीक्षण किया।
3-In the midst of its bitter border standoff with China in eastern Ladakh, India will hold the first phase of the Malabar naval exercise with navies of the US, Japan and Australia from November 3 to 6 in the Bay of Bengal off Visakhapatnam coast.
पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर गतिरोध बने रहने के बीच भारत पहले चरण का ‘मालाबार नौसेना अभ्यास’ 3 से 6 नवंबर तक अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के साथ विशाखापत्तनम तट के पास बंगाल की खाड़ी में करेगा।
4-CPVC compound manufacturers Lubrizol Advanced Materials and Aditya Birla Group”s flagship firm Grasim Industries have entered into a definitive agreement for setting up a plant to manufacture and supply CPVC resin in India.
सीपीवीसी कम्पाउंड बनाने वाली कंपनी लुब्रिजोल एंडवास्ड मैटेरियल्स और आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने भारत में सीपीवीसी रेजिन के विनिर्माण और आपूर्ति के लिये कारखाना लगाने को लेकर समझौता किया है।
5-The Department of Atomic Energy (DAE) will be establishing incubation centres at its units in the financial capital, Indore and Kalpakkam near Chennai, to help entrepreneurs develop nuclear products for the society based on nuclear technologies.
परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) वित्तीय राजधानी मुंबई, इंदौर और चेन्नई के समीप कलपक्कम स्थित अपनी इकाइयों में इनक्यूबेशन सेंटर (पालना केंद्र) स्थापित करेगा, इस पहल का मकसद परमाणु प्रौद्योगिकी के आधार पर समाज के लिये परमाणु उत्पाद बनाने को लेकर उद्यमियों की मदद करना है।
6-The International Finance Corporation (IFC) has so far extended USD 4 billion to private sector businesses in the poorest countries to help fight the coronavirus pandemic.
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये गरीब देशों में निजी क्षेत्र की कंपनियों को अबतक 4 अरब डॉलर का ऋण दिया है।
7-Indian wrestler-turned-Mixed Martial Arts fighter Ritu Phogat won her third consecutive MMA championship title in Singapore.
पहवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता।
8-K K Sharma, an advisor to Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha, resigned from his post and was appointed the State Election Commissioner.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार के के शर्मा नेअपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया।
9-A five-member team of researchers at the Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee have developed the world’s first specific reliable bacterial biosensor to detect the presence of common environmental pollutant- Sodium Dodecyl Sulphate /Sodium Lauryl Sulfate (SDS).
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के शोधकर्ताओं की एक पांच सदस्यीय टीम ने सामान्य पर्यावरण प्रदूषक – सोडियम डोडेसिल सल्फेट/सोडियम लॉरिल सल्फेट (एसडीएस) की उपस्थिति का पता लगाने के लिए दुनिया का पहला विश्वसनीय बैक्टीरिया बायोसेंसर विकसित किया है।
10-The Electronics Sector Skill Council of India (ESSCI) announced appointment of PVG Menon as its chief executive officer.
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद (ईएसएससीआई) ने पीवीजी मेनन को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |