1-DRDO conducted the successful trial of the Medium Range Surface to Air MR-SAM missile from Chandipur off the Odisha coast.
डीआरडीओ ने ओडिशा तट के पास चांदीपुर से सतह से हवा में मार करने वाले मध्यम दूरी के एमआर-सैम प्रक्षेपास्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
2-Country’s largest power producer, NTPC ltd has been conferred “Excellence” in the prestigious CII-ITC Sustainability Awards 2020 in Corporate Social Responsibility (CSR) Domain.
देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को कॉरपोरेटसामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार- 2020 दिया गया।
3-Andhra Pradesh and Madhya Pradesh have takenthe lead in undertaking the Urban Local Bodies (ULB) reforms.
आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश स्थानीय निकायों में सुधार के मामले में सबसे आगे हैं।
4-The Cabinet approved the merger of Films Division, Directorate of Film Festivals, National Film Archives of India, and Children’s Film Society, India with National Film Development Corporation.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्म प्रभाग, फिल्मोत्सव निदेशालय, नेशनल फिल्म आर्काइव्ज ऑफ इंडिया और भारतीय बाल फिल्म सोसायटी को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम में समाहित करने को अपनी मंजूरी दे दी।
5-Cabinet Committee on Economic Affairs has approved Rs 59,048 Crore Post Matric Scholarship Scheme for more than 4 Crore Scheduled Castes students in 5 years.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पांच वर्षों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 59 हजार 48 करोड रुपये की स्वीकृति दी है।
6-The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister, Narendra Modi, has approved the proposal for revision of the guidelines for obtaining license for providing Direct-To-Home (DTH) broadcasting service in India.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु दिशा-निर्देश में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
7-Veteran Congress leader and former minister Madan Lal Sharma passed away in Katra. He was 68.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मदन लाल शर्मा का कटरा में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
8-Atletico Madrid and England defender Kieran Trippier has been banned for 10 weeks and fined £70,000 for breaching betting rules.
सट्टेबाजी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए एटलेटिको मैड्रिड और इंग्लैंड के डिफेंडर कीरन ट्रिपर पर 10 हफ्ते का प्रतिबंध और 70 हजार पाउंड (94 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।
9-Neetal Narang becomes first female president of Softball Federation of India.
नीतल नारंग भारतीय साफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं।
10-Renowned Malayalam poet and activist Sugathakumari passed away at a Thiruvananthapuram. She was 86.
प्रख्यात मलयाली कवयित्री और महिला कार्यकर्ता सुगतकुमारी का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |