1-Chief Minister Pinarayi Vijayan inaugurated on February 1 a three-day virtual global conclave that seeks to lay down the roadmap for Keralas long-term development amid a changed world order due to COVID-19.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 1 फरवरी को तीन दिवसीय आभासी वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया, इस वैश्विक सम्मेलन का उद्देश्य कोविड-19 के कारण बदले हुए वैश्विक परिदृश्य के बीच केरलवासियों के लिए दीर्घावधिक विकास का प्रारूप तैयार करना है।
2-Indian Coast Guard celebrated its 45th Raising Day on 01 Feb 2021.
भारतीय तटरक्षक ने 01 फरवरी 2021 को अपना 45 वां स्थापना दिवस मनाया।
3-President Ram Nath Kovind launched the pulse polio programme for 2021 by administering polio drops to children below five years of age at the Rashtrapati Bhawan.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
4-State-owned SJVN Ltd has bagged a 679 MW hydroelectric project in Nepal.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन को नेपाल में 679 मेगावॉट की पनबिजली परियोजना मिली है।
5-SBI Cards and Payment Services (SBI Card) said Rama Mohan Rao Amara has taken charge as the new MD & CEO of the company.
एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) ने कहा कि राममोहन राव अमारा ने कंपनी के नए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का पदभार ग्रहण कर लिया है।
6-Realty major DLF’s rental arm DCCDL has appointed consultants, including banker, tax advisor and law firm, to prepare itself for the launch of its Real Estate Investment Trust (REIT).
प्रमुख रियल्टी कंपनी डीएलएफ की खुदरा शाखा डीसीसीडीएल ने अपने रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) की पेशकश हेतु खुद को तैयार करने के लिए बैंकर, कर सलाहकार और कानूनी फर्म सहित सलाहकार नियुक्त किए हैं।
7-Veteran Bengali actor Indrajit Deb died in Kolkata. He was 73.
दिग्गज बंगाली अभिनेता इंद्रजीत देब का कोलकाता में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
8-India’s 24-member shooting contingent topped the medals tally in the first Asian Online Shooting Championship.
भारत का 24 सदस्यीय निशानेबाजी दल पहली एशियाई आनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
9-BCCI secretary Jay Shah was unanimously elected as the President of the Asian Cricket Council (ACC).
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया।
10-Talented grappler Sonam Malik stunned Rio Olympics bronze medallist Sakshi Malik 7-5 in the finals to claim the gold medal in the senior women’s national wrestling championships.
प्रतिभावान युवा पहलवान सोनम मलिक ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को फाइनल में 7-5 से हराकर सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |