Current Affairs

Top Current Affairs 05 October 2020

1-Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the world’s longest high altitude tunnel, the Atal Tunnel, at Rohtang.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रोहतांग में ऊंची पहाड़ियों पर बनी विश्‍व की सबसे लंबी अटल सुरंग को राष्‍ट्र को समर्पित किया।

2-Prime Minister Narendra Modi inaugurated Vaishvik Bhartiya Vaigyanik, VAIBHAV Summit through video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक-”वैभव” सम्‍मेलन को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया।

3-The Swachh Bharat Awards-2020 were given to States, Districts, Blocks and Village Panchayats by Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat ; Gujarat bags first position at state level.

केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने राज्‍यों, जिलों, ब्‍लॉकों और ग्राम पंचायतों को 2020 के स्‍वच्‍छ भारत पुरस्‍कार प्रदान किये ; गुजरात राज्‍य स्‍तर पर पहले स्‍थान पर रहा।

4-Kerala’s first and nation’s twentieth mega food park in Palakkad district of Kerala was virtually inaugurated by the Union Minister for Food Processing Industries, Agriculture and Farmers Welfare, Rural Development and Panchayati Raj, Narendra Singh Tomar.

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क का शुभारंभ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।

5-Arjun Munda, Union Minister for Tribal Affairs virtually launched India’s largest handicraft and organic products marketplace, Tribes India E-Marketplace (market.tribesindia.com).

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने भारत के सबसे बड़े हस्तशिल्प और जैविक उत्पाद बाजार, ट्राइब्स इंडिया के ई-मार्केटप्लेस (market.tribesindia.com) का शुभारंभ किया।

6-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister for Health & Family Welfare launched Decade of Healthy Ageing (2020-2030.

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्‍वस्‍थ वृद्धावस्‍था दशक (2020-2030) की शुरुआत की।

7-Apurva Chandra who belongs to the 1988 batch of the Indian Administrative Service (IAS), Maharashtra Cadre assumed charge as new Secretary, Ministry of Labour & Employment.

अपूर्व चन्द्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), महाराष्ट्र संवर्ग के 1988 बैच के अधिकारी ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में नए सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।

8-A series of 150 mega events across the country and floral tributes marked the celebration of glorious 150 years of the Father of the Nation Mahatma Gandhi by Khadi and Village Industries Commission (KVIC).

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने देश भर में 150 मेगा कार्यक्रमों की श्रृंखला और पुष्पांजलियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गौरवशाली 150 वर्षों की जयंती मनाई।

9-REC Ltd signed MOU with Power Ministry detailing targets for FY20-21.

आरईसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 20-21 के लिए लक्ष्‍यों का विवरण देते हुए विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।

10-Two more States, Tamil Nadu and Arunachal Pradesh have been integrated with existing national portability cluster of 26 States/UTs under One Nation One Ration Card.

दो और राज्यों, तमिलनाडु तथा अरुणाचल प्रदेश को एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत 26 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मौजूदा राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी समूह के साथ जोड़ा गया है।

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *