1-The prestigious Akashvani Music Festival has been renamed after Bharat Ratna Pandit Bhimsen Joshi, Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar announced.
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की कि प्रतिष्ठित आकाशवाणी संगीत समारोह का नाम भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के नाम पर रखा जाएगा।
2-Bengal retained Anustup Majumdar as the captain for the upcoming Vijay Hazare Trophy domestic one-day tournament scheduled to be held from February 20 to March 14 across six cities.
बंगाल ने 20 फरवरी से 14 मार्च तक छह शहरों में होने वाले आगामी विजय हजारे ट्राफी घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिये अनुष्टुप मजूमदार को कप्तान बरकरार रखा है।
3-Uttarakhand’s Ankita Dhyani provided a glimpse of her immense potential as a long distance runner by breaking Sunita Rani’s National U20 record in the women’s 5000m on the opening day of the 36th National Junior Athletics Championships in Guwahati.
उत्तराखंड की अंकिता धयानी ने गुवाहाटी में 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन लंबी दूरी की धाविका के रूप में अपनी प्रतिभा की झलक पेश करते हुए महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में सुनीता रानी के राष्ट्रीय अंडर 20 रिकार्ड को तोड़ दिया।
4-Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel administered oath to the newly appointed Chief Information Commissioner (CIC), Bhavesh Kumar at a ceremony in Raj Bhawan.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
5-The National Bank for Agriculture and Rural Development (Nabard) has sanctioned Rs 30,200 crore and disbursed Rs 16,500 crore for various rural infrastructure projects across the country under the Rural Infrastructure Development Fund (RIDF) in the first 10 months of the current financial year.
चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत देशभर में विभिन्न ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 30,200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, इनमें से 16,500 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया जा चुका है।
6-Karnataka Deputy Chief Minister C N Ashwathnarayan said the 108-feet-tall bronze statue of Nadaprabhu Kempegowda, to be installed in front of Bengaluru international airport, is being made at Noida at an expense of about Rs 85 crore and will be ready by next year.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वत्तनारायण ने कहा कि बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थापित की जाने वाली नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा में बनाई जा रही है और यह अगले वर्ष तक तैयार हो जायेगी।
7-GAIL (India) Ltd, the nation’s biggest gas utility, has put West Bengal on the gas map of India after it completed laying a Rs 2,433-crore pipeline.
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 2,433 करोड़ रुपये की पाइपलाइन बिछाकर पश्चिम बंगाल को भारत के गैस मानचित्र पर स्थान दे दिया है।
8-Ahead of the assembly polls in Assam, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman distributed Rs 3,000 each to 7.47 lakh tea garden workers in the state, totalling Rs 224 crore.
असम में विधानसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने राज्य के 7.47 लाख चाय बागान श्रमिकों को 224 करोड़ रुपये वितरित किए, प्रत्येक श्रमिक को 3,000 रुपये दिए गए हैं।
9-Veteran Akali leader Satwant Kaur Sandhu passed away in Mohali. She was 80.
अकाली दल की वयोवृद्ध नेता सतवंत कौर संधू का मोहाली में निधन हो गया। वह 80 साल की थीं।
10-Noted colourist and theatre director Padma Shri Bansi Kaul passed away in Delhi. He was 72.
प्रख्यात रंगकर्मी और रंगमंच निर्देशक पद्म श्री बंसी कौल का दिल्ली में निधन हो गया। वह 72 साल के थे।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |