1-A coffee table book filled with over hundreds of photographs of Prime Minister Narendra Modi from his “107 overseas and bilateral visits” was released on the eve of the 16th Pravasi Bharatiya Divas (PBD).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “107 देशों के दौरों और द्विपक्षीय यात्राओं” की सैकड़ों तस्वीरों वाली एक कॉफी टेबल बुक 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी की गई।
2-Dr Harsh Vardhan, Union Minister of Science & Technology & Earth Sciences inaugurated Coastal Research Vessel (CRV) ‘Sagar Anveshika’ at Chennai Port Trust.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में तटीय अनुसंधान पोत (सीआरवी) ‘सागर अन्वेषिका’ का लोकार्पण किया।
3-ICAR-Indian Institute of Horticultural Research (IIHR) announced a five day national fair from February 8, through online and offline mode, in order to reach out to maximum farmers across the country with new technologies and innovations.
आईसीएआर – भारतीय बागवानी शोध संस्थान (आईआईएचआर) ने आठ फरवरी से पांच दिवसीय राष्ट्रीय मेले की घोषणा की, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से नई तकनीकों के साथ देशभर के ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा।
4-Indian universities and colleges with the Institutions of Eminence (IOEs) tag, which include several IITs, will now be able to set up campuses in foreign countries with the University Grants Commission (UGC) issuing fresh guidelines on the same.
प्रख्यात संस्थानों का दर्जा प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज अब दूसरे देशों में भी अपने कैंपसों की स्थापना कर सकेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में नए निर्देश जारी किये हैं।
5-Reliance Infrastructure has completed the sale of its entire 74 per cent stake in PKTCL to India Grid Trust for Rs 900 crore.
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने पीकेटीसीएल में अपनी समूची 74 प्रतिशत हिस्सेदारी इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को 900 करोड़ रुपये में बेची
6-Bhavesh V Patel, an Indian-American top executive of a multinational chemical company, has been appointed by the Federal Reserve Bank of Dallas to its Houston branch’s board of directors.
बहुराष्ट्रीय रसायन कंपनी के शीर्ष कार्यकारी, भारतीय-अमेरिकी भावेश वी पटेल को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ डलास की ह्यूस्टन शाखा के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।
7-Indian-American Sabrina Singh would serve as Deputy Press Secretary to the Vice President in the White House.
भारतीय-अमेरिकी सबरीना सिंह अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के लिए व्हाइट हाउस में उप्र प्रेस सचिव के रूप में सेवा देंगी।
8-India’s fiscal deficit is expected to be around 7.5 percent of the GDP for the current fiscal owing to moderation in revenue collection due to the COVID-19 crisis, experts said.
विशेषज्ञों ने यह राय जताई है, कोविड-19 महामारी की वजह से राजस्व संग्रह घटने से भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के 7.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।
9-State-run EESL has entered into a pact with the National Highways Authority of India (NHAI) for setting up solar power projects.
सरकारी उपक्रम ईईएसएल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
10-Former Gujarat Chief Minister and Senior Congress leader Madhavsinh Solanki died in Gandhinagar. He was 93 years old.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवसिंह सोलंकी का गांधीनगर में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |