1-Mukesh Aghi, president of the US India Strategic and Partnership Forum (USISPF), and the Federation of Indian Associations along with three others from the US have been conferred the prestigious Pravasi Bharatiya Samman Award.
अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अगही और फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (एफआईए) के साथ अमेरिका में तीन अन्य को इस साल प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।
2-A high school student from Gurugram, Aryan Jain, is among the winners of an app development challenge organised by NASA.
नासा द्वारा आयोजित एक ऐप विकसित करने की प्रतियोगिता के विजेताओं में गुरुग्राम के हाईस्कूल का छात्र आर्यन जैन भी शामिल हैं।
3-Digital consulting firm Adrosonic has entered into a partnership with UK-based SaaS insurance software platform Instanda to accelerate the ongoing digital transformation in the insurance industry.
डिजिटल परामर्श प्रदाता कंपनी एड्रोसोनिक ने बीमा उद्योग में चल रहे डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिये ब्रिटेन स्थित बीमा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म इंस्टैंडा के साथ साझेदारी की है।
4-Gujarat’s amendment to the Industrial Disputes Act has received the assent of President Ram Nath Kovind.
औद्योगिक विवाद अधिनियम में गुजरात के संशोधन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति मिल गई है।
5-Indian Railways has started the New Year by achieving a landmark to enhance the maximum speed to 130 kilometres per hour for 1,280 km length out of 1,612 Km in Golden Quadrilateral – Golden Diagonal route.
भारतीय रेलवे ने 1,612 किलोमीटर लम्बे स्वर्णिम चतुर्भुज रेल मार्ग में से 1,280 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर गाडियों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढा कर नये वर्ष की शुरुआत की है।
6-Environment Minister Prakash Javadekar has said that over 1,200 crore rupees will be spent by the Road Transport and Highways Ministry to create infrastructure for safe movement of wildlife on the National Highway.
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन्यजीवों के सुरक्षित आने-जाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 1,200 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करेगा।
7-Odisha Chief Minister Naveen Patnaik and Union minister Dharmendra Pradhan jointly launched a project to clean Bindu Sagar lake near Lingaraj temple in Bhubaneswar.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के पास स्थित बिंदु सागर झील को साफ करने के लिए एक परियोजना की शुरुआत की।
8-Iran’s paramilitary Revolutionary Guard held a naval parade in the Persian Gulf, amid heightened regional tensions over Tehran’s nuclear program.
तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बीच ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने फारस की खाड़ी में नौसैन्य परेड किया।
9-Karnataka Chief Minister B S Yediyurappa laid the foundation as the first of its kind toy manufacturing cluster in the country at Koppal.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोप्पल में देश में अपनी तरह के पहले खिलौना विनिर्माण क्लस्टर की आधारशिला रखी।
10-Alok Sharma, one of the Indian-origin ministers in UK Prime Minister Boris Johnson’s Cabinet, relinquished his role as Business Secretary in a mini-reshuffle to take sole charge as President of COP26 – the United Nations climate summit scheduled for Glasgow, Scotland, in November.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल के तहत भारतीय मूल के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने अपने पास सीओपी26 के अध्यक्ष का एकमात्र पद रखने के लिए अपना मंत्रिपद त्याग दिया है – संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन नवंबर में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होगा।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |