Current Affairs

Top Current Affairs 16 October 2020

1-Prime Minister Narendra Modi released the autobiography of Dr. Balasaheb Vikhe Patil titled ‘Deh Vechwa Karani’ through video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की ‘देह वीचवा करणी’ नामक आत्मकथा का विमोचन किया।

2-Shripad Yesso Naik, Union Minister for AYUSH and Minister of State for Defence inaugurated the Regional Raw Drug Repository (RRDR) for ASU&H Medicine (Southern Plateau Region) at National Institute of Siddha through a virtual event.

केंद्रीय आयुष मंत्री और रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान में दक्षिणी पठार क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार केंद्र (आरआरडीआर) का उद्घाटन किया।

3-Union Minister of State for Home, G.Kishan Reddy digitally inaugurated the 21st All India Conference of Directors, Fingerprint Bureau 2020 by the National Crime Records Bureau.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित ‘21वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 2020’ का आनलाइन उद्घाटन किया।

4-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Shri Nitin Gadkari inaugurated and laid the foundation stone for 8 National Highway projects in Kerala.

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

5-Centre for Development of Advanced Computing(C-DAC) signed a total of 13 MoUs with the premier academic and R&D institutions of India for establishing Supercomputing Infrastructure with Assembly and Manufacturing in India and Critical Components of National Supercomputing Mission in a virtual ceremony.

सेंटर फोर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) ने आयोजित वर्चुअल समारोह में असेम्बली के साथ सुपरकंप्यूटिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने, भारत में विनिर्माण करने और राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के महत्वपूर्ण घटकों के लिए देश के प्रमुख शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ कुल 13 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

6-“Tech For Tribals” initiative was e-launched by TRIFED, Ministry of Tribal Affairs in association with Chhattisgarh MFP Federation and IIT Kanpur.

“आदिवासियों के लिए तकनीकी” पहल की शुरुआत जनजातीय कार्य मंत्रालय के ट्राइफेड द्वारा छत्तीसगढ़ लघु वन उपज फेडरेशन और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर ई-लॉन्च के माध्यम से की गई।

7-Atal Innovation Mission (AIM), NITI Aayog, has signed a Statement of Intent (SOI) with CGI India in order to further rev up the innovation across the schools.

अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सीजीआई इंडिया के साथ आशय के विवरण (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

8-The Department of Expenditure in the Ministry of Finance granted permission to 20 States to raise an additional amount of 68 thousand 8 hundred 25 crore rupees through open market borrowings.

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने बीस राज्यों को खुले बाजार की उधारी के माध्यम से 68 हजार 8 सौ 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने की अनुमति दी

9-The Odisha government signed an agreement with Indian Rugby Football Union (IRFU) to sponsor the Indian national rugby teams till 2023 and facilitate high-performance training and conditioning of the players.

ओडिशा सरकार ने भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन (आईआरएफयू) के साथ 2023 तक भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीमों के प्रायोजन और खिलाड़ियों को हाई परफोर्मेंस ट्रेनिंग और अनुकुलन दिलाने का करार किया।

10-Kaumudi Munshi, popular singer of Kokila and Sugam Sangeet of Gujarat, died in Mumbai. He was 91.

गुजरात की कोकिला और सुगम संगीत की लोकप्रिय गायिका कौमुदी मुंशी का मुंबई में निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं।

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

 

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *