1-Ravi ShankarPrasad, Minister of Communications and Electronics &IT and Sanjay Shamrao Dhotre, Minister of State for Communications and Electronics & IT, presented the Pandit Deendayal Upadhyay Telecom Skill Excellence Awards.
केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किए।
2-Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar announced the selection of 23 Feature and 20 non-feature films in Indian Panorama for the 51st International Film Festival of India, IFFI to be held in Goa in January next year.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत के 51 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए अगले साल जनवरी में गोवा में प्रदर्शित की जाने वाली 23 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन की घोषणा की।
3-Defence Minister Rajnath Singh inaugurated the advanced Hypersonic Wind Tunnel (HWT) test facility Hyderabad, making India the third country after the US and Russia to have such a facility.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया, अमेरिका और रूस के बाद भारत ऐसी परीक्षण सुविधा की शुरुआत करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है।
4-Senior RSS ideologue and the first spokesperson of the organization Madhav Govind Vaidya died. He was 97.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता रहे माधव गोविंद वैद्य का निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।
5-President Xi, who heads the Central Military Commission (CMC), appointed Gen. Zhang Xudong as the Commander of the Western Theatre Command.
केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के प्रमुख राष्ट्रपति चिनफिंग ने जनरल झांग शुडोंग को पश्चिमी थिएटर कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है।
6-The Delhi Commission for Protection of Child Rights (DCPCR) in collaboration with Ashoka University has started a ‘Child Rights Fellowship” to engage young professionals and strengthen the implementation of the rights of the children.
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने अशोक विश्वविद्यालय के साथ मिलकर युवा पेशेवरों को शामिल करने और बच्चों के अधिकारों के कार्यान्वयन को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘बाल अधिकार फेलोशिप’ शुरू की है।
7-World silver-medallist Amit Panghal (52kg) notched up a gold medal without having to fight his final bout, while veteran Satish Kumar (+91kg) won silver after an injury prevented him from competing in his summit clash at the Cologne World Cup in Germany.
विश्व रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) ने फाइनल के लिये रिंग में उतरे बिना स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि अनुभवी मुक्केबाज सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) चोट के कारण जर्मनी में कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में नहीं उतर सके जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
8-The International Cricket Council (ICC) re-elected Imran Khwaja and Mahinda Vallipuram as its Associate Member Directors.
इमरान ख्वाजा, महिंदा वलीपुरम और नील स्पेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट सदस्य निदेशक के रूप में चुने गये।
9-The Pakistan Cricket Board (PCB) appointed former test cricketer Mohammad Wasim as the chairman of its selection committee until the 2023 World Cup.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को 2023 विश्व कप तक अपनी चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
10-Five-time Shiv Sena MP from Mumbai, Mohan Rawale, died in Goa. He was 72.
मुंबई से पांच बार सांसद रहे शिवसेना नेता मोहन रावले का गोवा में निधन हो गया। वह 72 साल के थे।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |