1-Prime Minister Narendra Modi addressed the centenary celebrations of the Visva-Bharati University, Shantiniketan, through video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
2-Prime Minister Narendra Modi released a special postal stamp to mark the centenary celebrations of the Aligarh Muslim University.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया ।
3-China’s new medium-lift carrier rocket Long March-8 made its maiden flight, sending five satellites successfully into planned orbit.
चीन के नये मध्यम भारवाहक रॉकेट लांग मार्च-8 ने पहली उड़ान भरी और उसने पांच उपग्रहों को उसकी नियोजित कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचाया।
4-Smartphone maker Oppo it has set up of its 5G innovation lab in India which is also the company’s first 5G lab outside China.
स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो ने भारत में अपनी पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की है, जो चीन के बाहर कंपनी की ऐसी पहली प्रयोगशाला है।
5-The India Open Super 500 will be held from May 11 to 16 and will serve as the last qualification event for the Tokyo Olympics, the Badminton World Federation (BWF) confirmed in its new calendar for the upcoming year.
बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने आगामी साल के लिए नया कैलेंडर जारी किया है जिसमें इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट तोक्यो ओलंपिक के लिए आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा और इसका आयोजन 11 से 16 मई तक किया जाएगा।
6-Union Minister Kiren Rijiju virtually inaugurated eight Khelo India State Centre of Excellence (KISCE), including one in Nagaland.
केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने नगालैंड स्थिति खेलों इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) सहित कुल आठ केन्द्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
7-The economic loss due to premature deaths and morbidity from air pollution was Rs 2,60,000 crore or 1.4 per cent of the GDP in India in 2019, according to a new scientific paper.
एक नए वैज्ञानिक पत्र के मुताबिक वायु प्रदूषण की वजह से हुई असमय मौतों और बीमारियों के कारण 2019 में भारत में 2.6 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.4 प्रतिशत है।
8-Veteran industrialist Ratan Tata was conferred the title of “Global Visionary of Sustainable Business and Peace” by the Federation of Indo-Israel Chambers of Commerce (FIICC) for epitomising “unity, peace and sustainability”.
वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा को फेडरेशन ऑफ इंडो-इजरायल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (एफआईआईसीसी) ने एकता, शांति और स्थिरता के लिए प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया है
9-Novak Djokovic, Roger Federer, Rafael Nadal and Frances Tiafoe were among the winners of the ATP’s top awards for 2020.
नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, रफेल नडाल और फ्रांसिस तियाफोई 2020 के लिए एटीपी के शीर्ष पुरस्कार जीतने वाले टेनिस खिलाड़ियों में शामिल रहे।
10-Bearing maker SKF India has signed a MoU with Tata Community Initiatives Trust (TCIT) to explore and develop skill development initiatives through Tata STRIVE.
बियरिंग्स बनाने वाली कंपनी एसकेएफ इंडिया ने टाटा स्ट्राइव के साथ स्किल डेवलपमेंट पहल को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |