1-Prime Minister Narendra Modi and his Sri Lankan counterpart Mahinda Rajapaksa hold a Virtual Bilateral Summit.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बीच आभासी द्विपक्षीय बैठक हुई।
2-The Union government held a webinar with officials of the Cambodian Army to boost defence cooperation.
केंद्र सरकार ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए कंबोडिया सेना के अधिकारियों के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया ।
3-Union Minister of Agriculture & Farmers’ Welfare, Rural Development, Panchayati Raj & Food Processing Industries Narendra Singh Tomar inaugurated the campus of Indian Agricultural Research Institute, Dirpai Chapori, Gogamukh, Assam through video conferencing.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिरपाइ चापोरि, गोगामुख, असम के परिसर का लोकार्पण किया।
4-India and Israel have established a sub working group (SWG) on defence industrial cooperation.
भारत और इजराइल ने रक्षा औद्योगिक सहयोग को लेकर एक उप कार्य समूह (एसडब्ल्यूजी) का गठन किया है।
5-Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan launched the Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana in Bhopal.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की।
6-Tata Motors has delivered 51 ambulances to the zilla parishad of Pune as part of an order placed by the local body for deployment of the emergency vehicles to gram panchayats amid the COVID-19 pandemic.
टाटा मोटर्स ने कोविड-19 महामारी के बीच ग्राम पंचायतों के लिए आपातकालीन वाहनों की तैनाती के लिए स्थानीय निकाय द्वारा किए गए एक ऑर्डर के तहत उसने पुणे के जिला परिषद को 51 एम्बुलेंस सौंपी हैं।
7-The Assam government announced a Rs 200-crore incentive package for the state”s tea industry, including three years exemption of agricultural income tax, to give a boost to the sector.
असम सरकार ने राज्य के चाय उद्योग के लिए 200 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की, जिसमें इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कृषि आय कर में तीन साल की छूट भी शामिल है।
8-The Assam government has developed a mobile app through which air passengers can download forms, fill it up, and show it at airports to avoid delay in completing formalities for COVID-19 tests.
असम सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसके जरिए हवाई यात्री कोविड-19 जांच से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में हवाईअड्डे पर विलंब से बचने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करके भर सकते है और अधिकारियों को दिखा सकते हैं।
9-Former Ferrari team principal Stefano Domenicali is replacing Chase Carey as president and CEO of Formula One from next year.
फेरारी टीम के पूर्व प्रमुख स्टेफानो डोमेनिकली अगले साल से चेस कैरी की जगह फॉर्मूला वन के अध्यक्ष और सीईओ का पद संभालेंगे।
10-Retired colonel Bah Ndaw was sworn in as Mali’s interim president.
सेवानिवृत्त कर्नल बाह एनडॉ ने माली के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
11-Reliance Jio has partnered with Panasonic Avionics Corporation’s subsidiary, AeroMobile, to launch India’s first in-flight services for ‘JioPostpaid Plus’ users.
रिलायंस जियो ने जियोपोस्टपेड प्लस यूजर्स के लिए भारत की पहली इन फ्लाइट सेवाएं शुरू करने के लिए पैनासोनिक एवियोनिक्स कारपोरेशन की इकाई एयरोमोबाइल के साथ करार किया है।
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |