Current Affairs

Top Current Affairs 01 January 2021

1-Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the All India Institute of Medical Sciences in Rajkot, Gujarat, on December 31 via video conference.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी।

2-Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, virtually laid foundation stone of ‘TiHAN-IIT Hyderabad’, India’s first Test bed for Autonomous Navigation Systems (Terrestrial and Aerial).

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भारत के ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम (स्थलीय और हवाई) के लिए प्रथम परीक्षण स्थल – ‘तिहान-आईआईटी हैदराबाद’ की वर्चुअल आधारशिला रखी।

3-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister of Health and Family Welfare has been nominated by the Global Alliance for Vaccines and Immunisation (GAVI) as a member on the GAVI Board.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन (जीएवीआई-गावी) के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया।

4-State-run Common Services Centers Special Purpose Vehicle has partnered with IIT- Delhi to establish a design and innovation lab which will conduct reasearch on new products and services for village level entrepreneurs.

सार्वजनिक क्षेत्र के साझा सेवा केंद्र की विशेष इकाई नेआईआईटी-दिल्ली के साथ डिजाइन और नवोन्मेषण लैब की स्थापना के लिए भागीदारी की है, यह लैब ग्राम स्तर के उद्यमियों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं पर शोध करेगी।

5-A meteorological centre was inaugurated in the Union Territory of Ladakh which would provide localised weather forecasts thus strengthening weather-related early warning system for the region.

केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक केंद्र का उद्घाटन किया गया, इससे स्थानीय स्तर पर मौसम की जानकारी मिलेगी और क्षेत्र में मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को मजबूती मिलेगी।

6-Rashtriya Swayam Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat inaugurated ‘Kesari Media Studies and Research Centre’ at Chalappuram.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चालाप्पुरम में ‘केसरी मीडिया अध्ययन एवं शोध केंद्र’ का उद्घाटन किया।

7-The country’s first pollinator park with over 40 species of butterflies, honeybees, birds and insects has been developed over four acres at Nainital’s Haldwani.

देश का पहला पॉलीनेटर पार्क नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनकर तैयार हो गया है जहां तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं ।

8-DRDO Young Scientist Laboratory for Quantum Technologies (DYSL-QT) has developed a Quantum Random Number Generator (QRNG) which detects random quantum events and converts those into a stream of binary digits.

डीआरडीओ क्वांटम टेक्नोलॉजीज (डीवाईएसएल-क्यूटी) यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी ने एक क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (क्यूआरएनजी) विकसित किया है, जो रैंडम क्वांटम घटनाओं का पता लगाता है और उन्हें बाइनरी अंकों के रूप में परिवर्तित करता है।

9-Tata Sons will increase its stake in AirAsia India to 83.67%.

टाटा संस एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी।

10-A member of 1956 Olympics fourth-place finishing Indian football squad, Nikhil Nandy died. He was 88.

ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

Various 10th Passed Jobs in India 

Other Important Links
Download Our Android AppClick Here
Whatsapp Telegram GroupWhatsApp || Telegram
Social Media GroupFaceBook 
Buy Books OnlineClick Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *