Current Affairs

Top Current Affairs 06 November 2020

1-Indian Army chief General M. M. Naravane was conferred the honorary rank of General of the Nepali Army by President Bidya Devi Bhandari at a special ceremony.

भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की।

2-Thaawarchand Gehlot, Union Minister for Social Justice and Empowerment inaugurated an ADIP camp for Divyangjan in North Mumbai virtually through online video streaming for free distribution of assistive aids and devices to them.

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांगजनों में सहायता उपकरणों और मददगार चीजों के नि:शुल्क वितरण के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए उत्तर मुंबई में एक एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया।

3-Some of India’s biggest private sector companies pledged to work with the government to tackle climate change and build sustainable economies, thereby helping the country achieve its targets under the Paris Agreement.

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से कुछ ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और टिकाऊ अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया ताकि पेरिस समझौते के तहत अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत को मदद मिल सके।

4-The Airports Authority of India (AAI) signed a Memorandum of Understanding with an NTPC subsidiary to promote usage of electric vehicles and set up solar power plants at its airports.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाईअड्डों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये एनटीपीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

5-Chandauli district of Uttar Pradesh has topped the rankings of aspirational districts by government think-tank Niti Aayog for September.

उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में सितंबर में शीर्ष पर रहा।

6-The National Investigation Agency (NIA) inaugurated a new branch office in Ranchi.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रांची में एक नए शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया।

7-The Reserve Bank came out with a Co-Lending Model (CLM) scheme under which banks can provide loans along with NBFCs to priority sector borrowers based on a prior agreement.

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सह-वित्त पोषण नमूने की पेशकश की, इसके तहत एक पूर्व अनुबंध के आधार पर प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज लेनदारों को बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) मिलकर कर्ज प्रदान कर सकते हैं।

8-Saudi Arabia will host a Formula One race in November 2021 in the Jiddah.

सऊदी अरब नवंबर 2021 में जेद्दा में फार्मूला वन रेस की मेजबानी करेगा।

9-Angel Broking has received approval from the National Payments Corporation of India (NPCI) to offer UPI (unified payment interface) AutoPay for mutual funds.

एंजल ब्रोकिंग ने म्यूचुअल फंड्स के लिए यूपीआई के माध्यम से स्वत: भुगतान (ऑटो पे) करने की सेवा शुरू की है, इसके लिए उसने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से अनुमति भी हासिल कर ली है।

10-Former Jharkhand Chief Secretary Sajal Chakraborty passed away in Bengaluru. He was 64.

झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का बेंगलुरू में निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।

Various 10th Passed Jobs in India 

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

 

Download Our Android APP

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *