Current Affairs

Top Current Affairs 10 October 2020

1-Union Minister of Social Justice & Empowerment Shri Thaawarchand Gehlot inaugurated the virtual “International conference on Mental Health: Looking Beyond COVID 19” through video conferencing.

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “मानसिक स्वास्थ्य: कोविड-19 से आगे एक दृष्टि” विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

2-All India Institute of Ayurveda signed MoU with Amity University for Ayurveda Research.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान ने आयुर्वेद अनुसंधान के लिए एमिटी विश्‍वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

3-Union Minister for Education Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ virtually inaugurated the Gyan Circle Ventures, a MeitY funded Technology Business Incubator (TBI) of Indian Institute of Information Technology, Chittoor, Andhra Pradesh through Video Conference.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल माध्‍यम से ज्ञान सर्कल उपक्रम का शुभारंभ किया, इसे आंध्र प्रदेश के चित्‍तूर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान के टेक्‍नोलॉजी बिजनस इनक्‍यूबेटर ने एमईआईटीवाई की वित्‍तीय सहायता से विकसित किया है।

4-Gujarat Chief Minister Vijay Rupani e-dedicated online e-Sanjeevani OPDs scheme across Gujarat through video conferencing.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी योजना को समर्पित किया।

5-In Himachal Pradesh, Captain Sanjay Chauhan Dwar was inaugurated at Solan City.

हिमाचल प्रदेश में सोलन शहर में कैप्‍टन संजय चौहान द्वार का उदघाटन किया गया।

6-The world famous Jog falls in Karnataka will get a face lift at a cost of Rs. 120 crore.

कर्नाटक में विश्‍व प्रसिद्ध जोग जलप्रपात का एक अरब 20 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

7-The Rural Gender Champions Club of Tamil Nadu Central University, Tiruvaruar has selected 15 women from remote hamlets in the Cauvery delta region as rural gender champions.

तमिलनाडु केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय के रूरल जैण्‍डर चैंपियन्‍स क्‍लब ने कावेरी डेल्‍टा क्षेत्र में स्थित सुदूर गांवों की 15 महिलाओं को ग्रामीण जेण्‍डर चैंपियन के रूप में चुना है।

8-More than 150 million people may fall into extreme poverty throughout the world by 2021 as a result of the economic contraction caused by the Novel Corona virus pandemic, the World Bank said in a report.

विश्‍व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां बाधित होने से वर्ष 2021 तक पूरी दुनिया में 15 करोड से अधिक लोग अत्‍यधिक गरीबी की चपेट में होंगे।

9-Union Minister and founder of Lok Jansakti Party (LJP), Ram Vilas Paswan, died in Delhi. He was 74.

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

10-The 2020 Nobel Prize in Literature is awarded to the American poet Louise Glück “for her unmistakable poetic voice that with austere beauty makes individual existence universal.”

साहित्‍य में 2020 का नोबल पुरस्‍कार अमेरिकी कवयित्री लुईस ग्लूक को “उनकी बेमिसाल काव्यात्मक आवाज़ के लिए दिया गया है, जो खूबसूरती के साथ व्यक्तिगत अस्तित्व को सार्वभौमिक बनाता है।”

11-Paramount Cables Group Chairman and CEO Sanjay Aggarwal has taken over as the president of PHDCCI for 2020-21.

पारामाउंट केबल्स समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय अग्रवाल ने 2020-21 के लिये उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।

12-Veteran Marathi actor Avinash Kharshikar, died in Maharashtra’s Thane city. He was 68.

प्रख्यात मराठी अभिनेता अविनाश खर्शीकर का महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।

 

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *