Current Affairs

Top Current Affairs 14 December 2020

1-US President-elect Joe Biden and Vice President-elect Kamala Harris have been named by the prestigious TIME magazine as ”2020 Person of the Year” for changing the American story, showing that the forces of empathy are greater than the furies of division and sharing a vision of healing in a grieving world.

अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए, यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने की दृष्टि साझा करने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने अमेरिकी परिदृश्य को बदलने के लिए ‘2020 पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है।

2-Prime Minister Narendra Modi addressed International Bharathi Festival 2020 through video conferencing and paid tributes to the Bharathiyar on his Jayanti. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव 2020 को संबोधित किया और भरतियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

3-Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ addressed the 26th National Annual Conference of Sahodaya School Complexes as the Chief Guest via video conferencing.

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक ’ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहोदय स्कूल परिसर के 26वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

4-The 5th India- Myanmar Bilateral Meeting on Drug Control Cooperation between the Narcotics Control Bureau (NCB), India and the Central Committee on Drug Abuse Control, Myanmar was held virtually on 10th December, 2020.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भारत और म्‍यांमार की नशीली दवाओं के दुरुपयोग नियंत्रण की केन्‍द्रीय समिति के बीच ड्रग नियंत्रण सहयोग के बारे में पांचवीं भारत- म्यांमार द्विपक्षीय बैठक का 10 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया।

5-Durga Shanker Mishra, Secretary, Ministry of Housing and Urban Affairs launched a programme of Socio-Economic Profiling of PM SVANidhi beneficiaries and their families, as an additional component of PM SVANidhi Scheme.

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने पीएम-स्‍वनिधि योजना के अतिरिक्‍त घटक के रूप में पीएम-स्‍वनिधि के लाभार्थियों और उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

6-The Hospital Management Information System (HMIS) has been launched by Dr. B. P Nanda, Director General, Railway Health services, Railway Board through virtual means.

 रेलवे बोर्ड के रेलवे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक डॉ. बी. पी. नंदा ने वर्चुअल माध्यम से अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) की शुरुआत की।

7-For the month of October 2020, the Quick Estimates of Index of Industrial Production (IIP)with base 2011-12 stands at 128.5. 

अक्टूबर 2020 के माह में, 2011-12 आधार के साथ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान 128.5 रहा है।

8-Luxury sports car maker Ferrari says its chief executive, Louis Camilleri, has resigned for personal reasons.

लक्जरी स्पोट्र्स कार निर्माता फेरारी ने कहा है कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुईस केमिलेरी ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

9-The convenient 5 kg LPG cylinder has been rechristened ‘Chhotu’, the nation’s top oil firm Indian Oil Corporation (IOC) said.

इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने अपने पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर को ‘‘छोटू’’नाम दिया है।

10-Ravindra Kumar Jain assumed charge as the managing director of Dedicated Freight Corridor Corporation of India Ltd. (DFCCIL).

रविंद्र कुमार जैन ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।

Various 10th Passed Jobs in India 

Other Important Links
Download Our Android AppClick Here
Whatsapp Telegram GroupWhatsApp || Telegram
Social Media GroupFaceBook 
Buy Books OnlineClick Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *