Current Affairs

Top Current Affairs 15 October 2020

1-Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ virtually inaugurated the ultramodern New University Campus & Newly Constructed Buildings of the Central University of Punjab, Bathinda situated at Village Ghudda, Dist. Bathinda.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक”ने बठिंडा जिले के गुड्डा ग्राम में केन्द्रीय पंजाब विश्वविद्यालय केअत्याधुनिक नए परिसर और नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।

2-Union Minister for Finance & Corporate Affairs Nirmala Sitharaman announced measures of Rs 73,000 crore to stimulate consumer spending in the economy in an effort to fight the slowdown due to COVID-19 pandemic following lockdown.

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के बाद आर्थिक सुस्‍ती से लड़ने के प्रयासों के तहत अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता खर्च को प्रोत्साहित करने के लिए 73,000 करोड़ रुपये के उपायों की घोषणा की।

3-Rashtriya Kamdhenu Aayog has started a nationwide campaign to celebrate “Kamdhenu Deepawali Abhiyan” – Promoting extensive use of cow-dung/ Panchgavya products this Diwali Festival.

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस वर्ष दिवाली महोत्सव में गाय के गोबर / पंचगव्य उत्पादों के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “कामधेनु दीपावली अभियान” मनाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है।

4-India and the Asian Development Bank (ADB) signed a 300 million US dollar loan to finance inclusive and sustainable water supply and sanitation infrastructure and services in 14 secondary towns of the state of Rajasthan.

भारत और एशियाई विकास बैंक- एडीबी ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में समावेशी और सतत जल आपूर्ति तथा स्वच्छता के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के लिए 30 करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

5-Asian Development Bank has inked loan agreement worth $570 million (about Rs 4,180 crore) with the Centre to fund public infrastructure building and strengthen urban local bodies in Rajasthan and Madhya Pradesh.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत सरकार के साथ 57 करोड़ डॉलर (करीब 4,180 करोड़ रुपये) का ऋण समझौता किया है, यह कर्ज राजस्थान और मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा निर्माण और शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत बनाने के लिये है।

6-Bangladesh Cabinet approved a draft law to include death penalty as the highest punishment for rape.

बांग्लादेश में मंत्रिमंडल ने दुष्‍कर्म के लिए मौत की सजा को अधिकतम सजा के रूप में कानून के प्रारूप को मंजूरी दे दी।

7-Nagaland Minister CM Chang passed away in Kohima. He was 78-years-old.

नगालैंड के मंत्री चांग का कोहिमा में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

8-The Haryana government has launched a mobile water testing laboratory van for assessing water quality.

जल की गुणवत्ता के परीक्षण के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने अति आधुनिक ‘चलित जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन’ की शुरुआत की है।

9-Indian Institute of Technology, Guwahati has signed an MoU with the Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC), Pune to set up a Rs 17-crore supercomputing facility.

गुवाहाटी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने 17 करोड़ रुपये की लागत से सुपरकंप्यूटिंग सुविधा की स्थापना के लिए पुणे के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

10-Packaging service provider Essel Propack Ltd has received regulatory approval for changing its name to EPL.

पैकेजिंग सेवा देने वाली एसेल प्रोपैक लिमिटेड को अपना नाम बदलकर ईपीएल करने की नियामकीय अनुमति मिल गयी है।

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *