Current Affairs

Top Current Affairs 20 November 2020

1-Union Minister of Science & Technology, Earth Sciences and Health & Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan inaugurated the Platinum Jubilee Foundation Day celebrations of CSIR-Central Institute of Mining and Fuel Research, Dhanbad.

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर), धनबाद के प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।

2-Bengaluru, Faridabad, Indore and Hyderabad figure among the 36 cities across the world that have agreed to pioneer a roadmap for safely adopting new technology as part of the G20 Global Smart Cities Alliance.

बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद विश्व के उन 36 शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ‘जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस’ के तहत नयी तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने की रूपरेखा बनाने पर सहमति जताई है।

3-The second flight test of Quick Reaction Surface to Air Missile System (QRSAM) was successfully conducted from the Integrated Test Range at Chandipur off the coast of Odisha.

सतह से आकाश में मार करने वाली क्विक रिएक्‍शन मिसाइल प्रणाली का ओडिशा में चांदीपुर तट पर स्थित परीक्षण केंद्र से दूसरा सफल परीक्षण किया गया।

4-The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) opened a representative office in Leh.

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने लेह में प्रतिनिधि कार्यालय शुरू किया।

5-The 7th round of Foreign Office Consultations between India and Kazakhstan was held via video-conference.

भारत और कजाखस्‍तान के विदेश कार्यालयों के बीच विचार-विमर्श का सातवां दौर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया।

6-RBI has appointed former Non Executive Chairman of Canara Bank, T. N. Manoharan as the banks’ administrator for the moratorium period.

आरबीआई ने कैनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, टी. एन. मनोहरन को स्थगन अवधि के लिए बैंकों का प्रशासक नियुक्त किया है।

7-Reserve Bank of India imposed restrictions on withdrawals from Mantha Urban Cooperative Bank, Mantha District Jalna, Maharashtra, for six months.

भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक पर धन के भुगतान को लेकर छह माह के लिए पाबंदी लगा दी है।

8-The government placed Lakshmi Vilas Bank under a one-month moratorium, superseded its board and capped withdrawals at Rs 25,000 per depositor.

सरकार ने वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिये पाबंदियां लगा दी है, इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे।

9-Param Siddhi, the supercomputer established under the National Supercomputing Mission (NSM), has achieved 63rd rank in the list of 500 most powerful supercomputers in the world.

राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग अभियान (एनएसएम) के तहत निर्मित ‘परम सिद्धि’ नामक भारतीय सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची में 63 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

10-Armenia and Azerbaijan have signed an agreement to end military conflict over the disputed enclave of Nagorno-Karabakh.

आर्मीनिया और अजरबैजान ने नगोर्नो-काराबाख के विवादित क्षेत्र में सैन्य संघर्ष समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

Various 10th Passed Jobs in India 

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *