1-The first direct flight operations from Kalaburagi, Karnataka to Hindon Airport, Ghaziabad, Uttar Pradesh were flagged off under the RCS-UDAN (Regional Connectivity Scheme – Ude Desh Ka Aam Nagrik).
आरसीएस-उड़ान (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम – उड़े देश का आम नागरिक) के तहत कर्नाटक के कलबुर्गी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे के लिए पहली सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई।
2-Union Minister of State for Culture & Tourism (I/C) Prahlad Singh Patel handed over the Bronze idols of Lord Rama, Lakshmana and Goddess Sita to Idol Wing, Government of Tamil Nadu at a ceremony held in ASI Headquarters, Dharohar Bhawan in New Delhi.
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मुख्यालय, धरोहर भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में तमिलनाडु सरकार की मूर्ति शाखा को भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता की कांस्य मूर्तियां सौंप दी।
3-A webinar between India and Indonesia was held with the theme “Indian Defence Industry Global Outreach for Collaborative Partnerships: Webinar and Expo India Indonesia Defence Cooperation”.
भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक पहुंच को बढ़ाने के लिए इंडोनेशनिया के साथ आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए वेबिनार और एक्सपो’ विषय पर आधारित भारत और इंडोनेशिया के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
4-Department of Drinking Water and Sanitation (DDWS), Ministry of Jal Shakti celebrated ‘World Toilet Day’ i.e. November 19, 2020 under ‘Swachh Bharat Mission – Grameen (SBMG)’ for promoting awareness on access to Safe Sanitation and felicitating districts/states for making significant contribution towards Swachhata.
पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस), जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (एसबीएमजी) ’के तहत 19 नवंबर, 2020 को सुरक्षित स्वच्छता के लिये जागरूकता को बढ़ावा देने और स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिलों/राज्यों को सम्मानित करने के लिये ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाया।
5-S N Rajeswari, Chairman and Managing Director of Oriental Insurance Company Limited, has been appointed a whole-time member (distribution) of the Insurance Regulatory and Development Authority of India.
ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन राजेश्वरी को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का पूर्णकालिक सदस्य (वितरण) नियुक्त किया गया है।
6-Japanese Prime Minister Yoshihide Suga and his Australian counterpart Scott Morrison have signed a landmark defence deal in a bid to counter China’s growing influence in the South China Sea and over the Pacific island nations.
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने दक्षिण चीन सागर और प्रशांत द्वीपीय देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
7-The National Fisheries Development Board has conferred four awards to Assam for the success in the fishery sector.
राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड ने मछली पालन के क्षेत्र में सफलता के लिए असम को चार पुरस्कार प्रदान किए हैं।
8-The Rail Coach Factory (RCF) Kapurthala rolled out a semi high-speed double-decker coach that can run at a top speed of up to 160 kilometres per hour.
रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने 160 किमी प्रतिघंटे तक की गति क्षमता वाले एक सेमी हाई-स्पीड डबल डेकर कोच तैयार किया है।
9-The Delhi government will set up a high-tech business park at Rani Khera on 150-acre land, which will be just 15 minutes away from the Indira Gandhi International (IGI) Airport.
दिल्ली सरकार रानी खेड़ा में 150 एकड़ भूमि पर उच्च-प्रौद्योगिकी का बिजनेस पार्क स्थापित करेगी, यह बिजनेस पार्क इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से 15 किलोमीटर की दूरी पर होगा।
10-Former Governor of Goa and vetern BJP leader Mridula Sinha passed away in Delhi. She was 77.
गोवा की पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं।
Various 10th Passed Jobs in India
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |