1-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Nitin Gadkari laid the foundation stone for country’s first Multi-modal Logistic Park at Jogighopa in Assam.
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने असम के जोगीघोपा में देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी।
2-India is the host for 5th Joint Working Group (JWG) on Coal between India and Indonesia scheduled to be held on 5th November 2020 through Video conference from New Delhi due to travel restrictions on account of Covid pandemic.
कोविड महामारी के कारण हवाई यात्रा पर लागू प्रतिबंधों के कारण नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से भारत और इंडोनेशिया के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 5 नवंबर 2020 को आयोजित होगी, इस बैठक की मेज़बानी भारत कर रहा है।
3-Minister of State for Shipping (I/C) Mansukh Mandaviya e-launched the development of Indigenous Software solution for Vessel traffic services (VTS) and Vessels Traffic Monitoring Systems (VTMS) in New Delhi.
जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में समुद्री यातायात सेवा (वीटीएस) और पोत यातायात निगरानी व्यवस्था (वीटीएमएस) के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान के विकास का शुभारंभ किया।
4-Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ virtually inaugurated the newly built Diamond Jubilee Lecture Hall Complex of National Institute of Technology Jamshedpur.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के नवनिर्मित डायमंड जुबली लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
5-Defence Minister and MP from Lucknow Rajnath Singh inaugurated the Super Speciality cancer hospital in Lucknow through video conferencing.
रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ में स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।
6-Raksha Mantri Rajnath Singh released a new version of Defence Research and Development Organisation (DRDO) Procurement Manual 2020 (PM-2020).
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की खरीद प्रक्रिया संबंधी नियमावली का एक नया संस्करण (पीएम-2020) जारी किया।
7-IFFCO’s Organic JV with Sikkim Government, SIFCO begins construction of Integrated Food Processing Units at Rangpo, Sikkim.
सिक्किम सरकार के साथ इफको की जैविक जेवी सिफको ने सिक्किम के रंगपो में एकीकृत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का निर्माण शुरू किया।
8-The All-India Consumer Price Index Numbers for Agricultural Labourers and Rural Labourers (Base: 1986-87=100) for the month of September, 2020 increased by 11 points and 10 points to stand at 1037 and 1043 points respectively.
सितंबर, 2020 में कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 1986-87=100) क्रमश: 10 और 11 अंक बढ़कर बढ़कर क्रमश: 1037 और 1043 के स्तर पर पहुंच गया।
9-The poll spending limit for candidates contesting Lok Sabha and Assembly elections has been enhanced by 10 percent.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की सीमा 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है।
10-Auckland medium pacer Ben Lister became the first COVID-19 substitute in cricket, replacing teammate Mark Chapman in the Plunket Shield first-class cricket championship.
आकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर कोविड-19 के कारण पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बने जब प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप के मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चैपमैन की जगह ली।
Other Important Links | |
Download Our Android App | Click Here |
Whatsapp Telegram Group | WhatsApp || Telegram |
Social Media Group | |
Buy Books Online | Click Here (upto 30%) Off |