Current Affairs

Top Current Affairs 30 October 2020

1-Union Minister for MSME and RTH Nitin Gadkari distributed electric potter wheels, through Video Conference, to 100 potter families in Nanded and Parbhani districts of Maharashtra as a major step ptowards empowerment with KumharSashaktikaranYojana of Khadi and Village Industries Commission (KVIC).

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुम्हारों के सशक्तिकरण की दिशा में खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा शुरू की गई कुम्हार सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिलों में 100 कुम्हार परिवारों को बिजली से चलने वाले चाक वितरित किए।

2-India hosted the 19th Meeting of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Ministers responsible for Foreign Economy and Foreign Trade Activities.

भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों की विदेशी अर्थव्यवस्था और विदेश व्यापार संभालने वाले मंत्रियों की 19वीं बैठक की मेजबानी की।

3-In order to boost defence exports a webinar between India and UAE was held on the theme of “Indian Defence Industry Global Outreach for Collaborative Partnership: Webinar and Expo India – UAE Defence Cooperation”.

रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच “सहयोगात्मक साझेदारी के लिए भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक पहुंच: भारत-यूएई रक्षा सहयोग” विषय पर वेबिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

4-The Orations & Awards Committee of the National Academy of Medical Sciences (India), has selected Dr Satish Mishra, Principal Scientist, Division of Molecular Parasitology and Immunology, CSIR-CDRI, Lucknow for “Dr.Tulsi Das Chugh Award” for the year 2020.

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (भारत) की ओरेशन एंड अवार्ड्स कमेटी ने डॉ सतीश मिश्रा, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, डिवीजन ऑफ मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ को वर्ष 2020 के “डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार” के लिए चुना है।

5-NITI Aayog, Ministry of Power, Rockefeller Foundation, and Smart Power India launched the ‘Electricity Access in India and Benchmarking Distribution Utilities’ report.

नीति आयोग, विद्युत मंत्रालय, रॉकफेलर फाउंडेशन और स्मार्ट पावर इंडिया ने आज ‘इलेक्ट्रिसिटी एक्सेस इन इंडिया एंड बेंचमार्किंग डिस्ट्रिब्यूशन यूटिलिटीज’ रिपोर्ट जारी की।

6-In the first funding for NTPC Ltd under Japan Bank for International Co-operation (JBIC)’s GREEN or Global Action for Reconciling Economic growth and Environment preservation initiative, India’s largest power producer entered into foreign currency loan agreement with Japanese Government’s financial institution.

जापान बैंक फोर इंटरनेशनल को-ओपरेशन (जेबीआईसी) के ग्रीन या ग्लोबल एक्शन फोर रिकन्साइलिंग इकोनॉमिक ग्रोथ एंड एन्वॉयरनमेंट संरक्षण पहल के तहत अपना पहला वित्तीय सहयोग हासिल करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड ने जापानी सरकार के वित्तीय संस्थान के साथ विदेशी मुद्रा ऋण समझौता किया।

7-Health Minister Dr. Harsh Vardhan digitally inaugurated the Radio diagnosis Facilities at All India Institute of Medical Sciences, Bathinda.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने पंजाब में बठिंडा के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में रेडियो डायग्‍नोस्टिक सेवाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया।

8-In the ongoing fight against Covid, Uttar Pradesh government has started digital library to help the students in higher education to get the education content in digital format.

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से निपटने के दौरान उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त कर रहे विद्यार्थियों के लिए डिजिटल फार्मेट में अध्‍ययन के लिए डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की है

9-In Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor, Manoj Sinha launched Market Intervention Scheme (MIS)-2020 for Apple growers at Horticulture Complex Raj Bagh in Srinagar.

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने श्रीनगर के राजबाग में सेब उत्‍पादकों के लिए बाजार हस्‍तक्षेप योजना 2020 की शुरूआत की।

10-IT major Cognizant has named Rajesh Nambiar as the Chairman and Managing Director of its India operations and a member of its Executive Committee.

प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने राजेश नांबियार को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और विशेष कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया है।

Various 10th Passed Jobs in India 

Other Important Links
Download Our Android App Click Here
Whatsapp Telegram Group WhatsApp || Telegram
Social Media Group FaceBook 
Buy Books Online Click Here (upto 30%) Off

Download Our Android APP

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *